IPL Auction 2020: Rajasthan Royals full team squad for upcoming IPL edition Robin Uthappa. After winning the inaugural edition of the Indian Premier League, Rajasthan Royals are yet to add another title in their kitty. The team would like to change their fortune in the upcoming season under the guidance of new coach Andrew McDonald. The Australian all-rounder comes in the camp with tons of experience in his CV and has also worked with Smith on previous occasions. In the batting department Rajasthan picked Robin Uthappa for Rs 3 crore.
क्रिकेट जगत की सबसे पसंदीदा टी20 क्रिकेट लीग IPL के 13वें सीजन के लिए ऑक्शन खत्म हुआ..इस ऑक्शन में कई बड़े सितारें मौजूद थे जिनको लेकर सभी आठों फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त खींचतान नजर आयी..इसी खींचतान के बीच कई बड़े नामों पर बड़े दांव लगे जिसके बाद आखिर में सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं..बात करें IPL इतिहास के पहले सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स की तो उनकी टीम की तस्वीर भी पूरी तरह से साफ हो चुकी है..राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को अपने पाले में किया...जिस तरह से अब राजस्थान रॉयल्स की टीम नजर आ रही है उससे उन्हे आने वाले सीजन में दावेदार के रूप में भी देखा जा सकता है..
#RajasthanRoyals #IPLAuction2020 #RobinUthappa #JaydevUnadkat